Saturday, April 26, 2025
HomeBreaking Newsनहीं रुक रही जालंधर में वारदातें, अब इस इलाके...

नहीं रुक रही जालंधर में वारदातें, अब इस इलाके में लाश मिलने से मचा हड़कंप

जालंधर (Exclusive): जालंधर में रोजाना वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। कही लाश मिल रही है तो कही सरेआम बाजार में युवक को गोलियों से भूना जा रहा है। अभी हाल ही में एक युवती की लाश मिलने के बाद जैन स्टोर मालिक का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब एक और हत्या का मामला सामने आ गया है। मिली जानकारी के अनुसार जालंधर के पठानकोट नेशनल हाईवे के नजदीक पड़ते गांव रायपुर के समीप सड़क पर एक लाश मिली है।

लाश को देख पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। इस मामले में लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी है। फिलहाल मौके पर थाना मसूदा की पुलिस पहुंच गई है, इस मामले की जांच जारी है। सुबह-सवेर इस हालत में लाश मिलने से पुलिस भी हैरान हो गई है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन पुलिस ने कहा है कि जल्द इस केस की गुत्थी भी सुलझा ली जाएगी।

spot_img