Tuesday, April 29, 2025
HomeLatestपंजाब के इस शहर में कार सवारों ने की...

पंजाब के इस शहर में कार सवारों ने की सरेआम गुंडागर्दी, मंजर देख डरे लोग

खन्ना (Exclusive): पंजाब के खन्ना जिले से युवाओं द्वारा सरेआम गुंडागर्दी करने की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसने प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

दरअसल, खन्ना के पायल में 4 युवकों ने बाइक सवार 2 युवकों पर तेजधार हथियार से हमला किया और फिर उन्हें बेरहमी से पीटा। यह वारदात थाना के सामने हुआ, जिसकी सीसीटीवी वायरल हो गई है।

पीड़ित कुलवंत सिंह ने बताया कि वह अपने दोस्त कुलविंदर सिंह के साथ रिश्तेदारी में बीजा से वापिस घर लौट रहा था। तभी एक मर्सिडीज कार ने अचानक उनकी बाइक को बिना इंडिकेटर दिए आगे निकाल लिया। इससे वो दोनों नीचे गिर गए।

इतने में कार सवार चारों युवक गाड़ी ने गाड़ी से लोहे की राड निकाली और उन्हें पीटने लगे। जब उन्होंने फोन करने की कोशिश की तो उसमें से एक ने मोबाइल छीनकर फैंक कर तोड़ दिया। इसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकियां देते हुए मौके से फरार हो गए।

घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल भर्ती करवाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान दोराहा निवासी लक्की और घुढाणी निवासी यादविंदर सिंह के रूप में हुई है, जबकि उनके 2 साथी अनजान है। सब इंस्पेक्टर अजमेर सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश में रेड की जा रही है।

spot_img