Sunday, February 23, 2025
HomeCity Newsपत्रकार रवि गिल के मामले में जालंधर के पुलिस...

पत्रकार रवि गिल के मामले में जालंधर के पुलिस अफसर पर गिरी गाज

जालंधर (Exclusive): जालंधर में दो दिन पहले पत्रकार रवि दिल की तरफ से आत्महत्या करने के मामले में पुलिस की लापरवाही की पोल खुल गई है। पुलिस प्रशासन की तरफ से मामले को कितना आसानी से लिया गया, उसे देखते हुए थाना डिविजन चार के प्रमुख मुकेश कुमार पर गाज़ गिरी है।

पुलिस कमिशनर कुलदीप चाहल ने इस मामले में मुकेश कुमार और एक एएसआई को लाईन हाजिर कर दिया है। मुकेश कुमार ने रविवार को रवि गिल के परिजनों के साथ झूठ बोला था कि आरोपी कीर्ति औऱ उसका भाई पकड़ा गए हैं।

परिजनों ने एसएचओ की बात मान कर रवि का अंतिम संस्कार कर दिया लेकिन इस बीच कीर्ति गिल तथा दो अन्य आरोपी सोशल मीडिया पर लाई हो गए। जिसके बाद परिजन भड़क गए और उन्होंने पीएपी चौक जाम कर दिया।

सीपी चाहल ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझाया तथा दावा किया कि कीर्ति गिल औऱ दो अन्य आरोपी पकड़े गए हैं। इसके बाद धरना हटाया गया।

spot_img