

जालंधर Exclusive: पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है। हत्या, लूट व चोरी के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि उन्हें तो पुलिस के डंडे का खौफ भी नहीं दिख रहा।
इसी कड़ी में एक बार फिर महानगर में सुबह-सवेरे गन प्वाइंट पर दुकानदार से लूट होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, सोढल फाटक के नजदीक मथुरा नगर में अज्ञात लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित दुकानदार विनोद कुमार ने बताया कि उन्होंने करीब सुबह 5 बजकर 25 मिनट पर दुकान खोली थी।
इस दौरान दो बाइक सवार व्यक्ति आए और गन व तेजधार हथियार लेकर दुकान में घुस गए। उन्होंने विनोद कुमार से दुकान में मौजूद नगदी मांगी। लुटेरे दुकानदार से करीब 30 हजार रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए।
पीड़ित ने बताया कि इसके अलावा लुटेरे करीब 16 हजार का सामान व सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी साथ ले गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।