Sunday, February 23, 2025
HomeLatestजालंधर में रंगे हाथ पकड़े गए चोर के साथ...

जालंधर में रंगे हाथ पकड़े गए चोर के साथ हुआ कुछ ऐसा कि आप भी हो जाएंगे हैरान

जालंधर (Exclusive): जालंधर से एक चोरी की वारदात सामने आई है। हैरानी की बात तो यह है कि लोगों ने चोर को गले में हार पहनाएं। दरअसल, जालंधर के भार्गव कैंप मोहल्ले में एक व्यक्ति चोरी करने आया था, जब लोग उसे पुलिस स्टेशन ले गए तो उन्होंने कहा कि इसे क्यों मारा।

इस मामले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पीड़ित आदमी ने बताया कि आरोपी ने उसके घर से मोटरसाइकल चोरी किया था। यही नहीं, आरोपी ने खुद दो थप्पड़ पड़ने के बाद सारी बात कबूली। जब पुलिस वालों ने कोई कार्रवाही नहीं की तो पीड़ितों ने चोरी को हार पहनाकर वीडियो बना लिया। आरोपी ने बताया कि उसने 2 मोटरसाइकल के साथ सोना-चांदी भी चोरी किया है।

यही नहीं, आरोपी ने बताया कि उसने नशा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ने बताया कि उसकी बाइक 15 दिन पहले भार्गव कैंप चौंक से चोरी हुई थी। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी का पता लगाकर भार्गव कैंप पुलिस स्टेशन में कम्पलेंट भी दी थी लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाही नहीं की।

पीड़ित ने आरोपी के घर पर भी पूछताछ की लेकिन उनके परिवार को भी कुछ पता नहीं था। कुछ दिन बाद उन्होंने आरोपी को घा मंडी से पकड़ लिया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि वह मोटरसाइकल के कागजात की जांच करें। साथ ही आरोपी पर सख्त कार्रवाही की जाएगी।

spot_img