

फरीदकोट: फरीदकोट में उस समय हड़कंप मच गया जब अस्पताल में उपचारधीन बंबीहा गैंग का गैंगस्टर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। गैंगस्टर के पैर में गोली लगने पर उसे यहां इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था। यहीं पर गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई भी भर्ती है। वहीं इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन की व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है।
बता दें कि, 10 जुलाई को वांछित बंबीहा गैंग के गुर्गों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई थी। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में सुरिंदरपाल बिल्ला गोली लगने से घायल हो गया था। इसी कारण उसे इलाज के लिए गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया गया था।