Wednesday, April 30, 2025
HomeLatestBigg Boss 16: घर आई ऑडियंस ने चुने टॉप...

Bigg Boss 16: घर आई ऑडियंस ने चुने टॉप 5, शो का सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट हुआ बेघर

नई दिल्ली (TES): बिग बॉ़स 16 के फिनाले का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। वहीं शो में नें अभी मिड वीक एविक्शन हुआ जिसमें जवनता को अपनी मर्जी से घर के एक सदस्य को बाहर निकाला था। वहीं अब एलिमिनेशन के बाद शो को उनके टॉप 5 मिल गए। हालांकि उनके नाम सुनकर आप भी थोड़े हैरान रह जाएगी।

ये चुने गए बिग बॉस 16 के टॉप 5

हालही में बिग बॉस शो में आम जनता को घर के अंदर जाने का मौका मिला। इस दौरान घर के सदस्यों को जनता को इम्प्रेस करने का काम सौंपा गया था। वहीं इसके लिए लोग उन्हें वोट देने वाले थे। ऐसे में इस दौरान लोगों ने अपने फेवरेट कंटेस्टेंट से सवाल पूछे और
उन्हें अपना कीमती वोट दिया। इस दौरान शो की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट निमृत कौर दर्शकों को ज्यादा इम्प्रेस नहीं कर पाई।

शो से बाहर हुई निमृत

दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम हुई निमृत को सबसे कम वोट मिले और वे शो से बाहर हो गई। ऐसे में अब शो को शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, एमसी स्टैन, अर्चना गौतम और शालीन भनोट उनके टॉप 5 मिल गए। बता दें, घर में आई ऑडियंस ने पहले राउंडर में शिव को विजेता घोषित किया। दूसरे राउंड के विजेता एमसी स्टैन बने और तीसरे की विजेता प्रियंका रही।

12-13 फरवरी को होगा बिग बॉस फिनाले

ऐसे में जनता द्वारा दी गई वोटिंग से शिव, प्रियंका और एमसी स्टैम शो के टॉप 3 लग रहे हैं। अब इनमें शो का विनर कौन होगा ये तो समय आने पर ही पता चल पाएगा। बता दें, शो का फिनाले 12 और 13 फरवरी को होगा।

बिग बॉस के मेकर्स ने दिखाई ट्रॉफी की झलक

वहीं प्रोमो के बीच बिग बॉ़स के मेकर्स ने ट्रॉफी की एक झलक भी दिखाई। ट्रॉफी दिखने में बेहद यूनिक नजर आ रही थी। बता दें, शो के 15वें सीजन तक की ट्रॉफी में बिग बॉस की आंख सबसे अहम होती थी। मगर इस बार की ट्रॉफी में आंख के साथ यूनिकॉर्न दिखाई दिया, जिसे गोल्डन और सिल्वर कलर से डिजाइन किया गया। ऐसे में हम कह सकते हैं इस सीजन की तरह इस बार की ट्रॉफी भी बेहद खूबसूरत होगी।

 

spot_img