Saturday, July 26, 2025
HomeLatestPakistan: इमरान खान की Ex-Wife रेहम का हुआ तीसरा...

Pakistan: इमरान खान की Ex-Wife रेहम का हुआ तीसरा निकाह, बोली- आखिरकार मुझे भरोसेमंद आदमी मिल गया

पाकिस्तान (TES): ब्रिटिश-पाकिस्तानी पत्रकार और इमरान खान की दूसरी पत्नी रेहम खान की फिर निकाह करने का ऐलान अपने ट्विटर अकाउंट पर किया है। उन्होंने साथ में ‘जस्ट मैरिड’ लिखकर अपनी फोटो पोस्ट की है। इसके साथ ही एक और पोस्ट में रेहम खान ने लिखा है कि आखिरकार मुझे ऐसा आदमी मिल गया, जिस पर मैं भरोसा कर सकती हूं।

मिली जानकारी के अनुसार, रेहम खान ने पाकिस्तान के पत्रकार मिर्जा बिलाल से निकाह किया है। रेहम ने अपने निकाह की फोटोज ट्वीटर पर शेयर की है। बता दें, कि रेहम खान की ये तीसरी शादी है। इससे पहले 2014 में उनका निकाह पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और क्रिकेटर इमरान खान के साथ हुआ था। मगर निकाह के 2 साल बाद ही दोनों ने तलाक ले लिया।

इससे पहले 1993 में रेहम ने अपना पहला निकाह एजाज रहमान के साथ किया था। मगर ये निकाह सफल ना होने पर दोनों ने 2005 में ही तलाक ले लिया था। अब तीसरी बार शादी के बंधन में बंधी रेहम ने अपने निकाह की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की। इन तस्वीरों में दोनों एक साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं।

 

spot_img