Saturday, July 26, 2025
HomeLatestएक कदम सेहत की ओरः पंजाब सरकार का अहम...

एक कदम सेहत की ओरः पंजाब सरकार का अहम कदम, सेहतमंद रहना है तो पढ़िए पूरी खबर

पंजाब (Exclusive): अगर आप भी फिटनेस फ्रीक है लेकिन कम बजट के चलते महंगी योगा क्लासिस और जिम नहीं जा पाते तो पंजाब सरकार आपके लिए खास ऑफर लाई है, वो भी बिल्कुल फ्री।

दरअसल, पंजाब सरकार ने मुफ्त योगा क्लास शुरू की है, जिसके लिए आपको सिर्फ एक टोल फ्री नंबर पर फोन करना होगा।सरकार ने यह कदम पंजाब के लोगों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वास्थ्य बनाने के लिए उठाया है।

सीएम की योगशाला में शामिल होने के लिए आपको सरकार द्वारा जारी किए गए ट्रोल फ्री नंबर 7669400500 पर मिस्ट कॉल देना होगा। इसके अलावा आप सीएम की योगशाला पोर्टल https://cmdiyogshala.punjab.gov.in/ पर Login करके भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

अगर किसी व्यक्ति को कोई दिक्कत-परेशानी आती है तो वह राज्य सरकार के हैल्पलाइन नंबर 1100 पर संपर्क कर सकते है। सीएम की योगशाला को घर-घर पहुंचाया जा रहा हैं, ताकि लोग अपनी सेहत का ख्याल रख सके।

बता दें कि इसी साल के अप्रैल महीने में पंजाब के पटियाला जिले में सीएम दी योगशाला की शुरु की गई थी। इसी दौरान बताया गया था कि इस अभियान के तहत अगर किसी जगह 25 लोग समूह में इकट्ठा होंगे तो पंजाब सरकार उनके लिए मुफ्त योग ट्रेनर भेजेगी।

spot_img