तरनतारन (TES): तरनतारन स्थित सरहाली थाने में हुए आर.पी.जी. अटैक को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों की माने तो इस हमले को अंजाम देने की साजिश पंजाब के गोइंदवाल जेल में की गई। कहा जा रहा है कि विदेश में बैठे गैंगस्टर द्वारा इस हमले की फंडिग की गई थी। ग्नेनेड फैंकने के पैसे भी दिए थे।
पकड़े गए बदमाशों से की जा रही पूछताछ
जानकारी के अनुसार, पुलिस प्रोडक्शन वारंट लेकर पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा आज 3 बजे गौरव यादव 3 बजे प्रेस कान्फ्रेंस करेंगे, जिसमें वे तरनतारन आर.पी.जी. अटैक और नकोदर हत्या के केस से जुड़ी बात करेंगे। इसके अलावा आज 3 बजे गौरव यादव प्रेस कान्फ्रेंस करेंगे, जो तरनतारन आर.पी.जी. अटैक और नकोदर हत्या के केस से ही जुड़ी होगी।
09 दिसंबर को हुआ था हमला
गौरतलब है कि 09 दिसंबर 2022 को पंजाब के जिले तरनतारन अधीन आते सरहाली थाने पर रॉकेट लांचर के साथ निशाना बनाते हुए जोरदार हमला हुआ था। अमृतसर-बठिंडा नेशनल हाईवे पर स्थित पुलिस थाना सरहाली पर रात के करीब 01 बजे यह हमला हुआ। रॉकेट थाने के अंदर मौजूद सेवा केंद्र पर गिरा था।
बाल-बाल बचे ड्यूटी कर्मचारी
हालांकि इस हमले में किसी का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। उस समय वहां पर कोई नहीं था। मगर हमले के समय थाने में ड्यूटी कर रहे अफसर व उनके कई पुलिस कर्मचारी वहां पर उस समय थे, जो इस हमले का शिकार होने से बच गए।