

लुधियाना (Exclusive): पंजाब में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों व प्रिंसिपलों के लिए इस समय की अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, बच्चों के भविष्य के चलते शिक्षा विभाग ने एक फैसला लिया है, जो जानना आपके लिए बहुत जरूरी है।
दरअसल, 31 अगस्त के बाद रिटायर्ड होने वाले शिक्षकों की सेवा में 31 मार्च तक वृद्धि कर दी गई है। इसके लिए “पंजाब स्कूल टीचर्स एक्सटेंशन इन सर्विस एक्ट, 2015” लागू किया गया। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि बच्चों का शैक्षणिक वर्ष खराब न हो।
इसके साथ ही प्रिंसिपलों की सर्विस भी बढ़ा दी गई है। शिक्षा विभाग का कहना है कि जब प्रिंसिपल शैक्षणिक सत्र के दौरान रिटायर्ड हो जाते हैं तो बच्चों की पढ़ाई पर प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा शिक्षा विभाग में प्रिंसिपलों के करीब 500 पद खाली हैं।