चंडीगढ़ (Exclusive): राजस्थान में विधानसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार जोरों शोरों पर है। बता दें कि प्रदेश में चुनाव 25 नवंबर को होंगे। इसी बीच, पंजाब ने एक बड़ी घोषणा की है।
दरअसल, पंजाब में रह रहे राजस्थान मतदाताओं अब छुट्टी लेकर अपना अहम वोट डाल सकते हैं। पंजाब सरकार ने राजस्थान में रहने वाले मतदाताओं को अपना वोटर कार्ड दिखाकर संबंधित प्राधिकारी से छुट्टी लेने की मंजूरी दे दी है।
गौरतलब है कि देश के पांच राज्यों में 7 नवंबर से शुरू हो चुके हैं, जोकि 30 नवंबर तक चलेंगे। मतदान कुल चार चरणों में होंगे। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में वोटिंग होगी जबकि बाकी राज्यों में एक ही दिन वोट डाले जाएंगे।
मतदान के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। साल के ये आखिरी चुनाव साल 2024 के आम चुनाव के लिए बेहद अहम माने जा रहे हैं इसिलए सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं।