

अमेरिका (Exclusive): अमेरिका जाने के चाहवान के लिए एक अहम खबर सामने आई है। दरअसल, अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) ने इस सप्ताह पुष्टि की है कि वह एच-1बी वीजा के लिए अपनी वार्षिक सीमा तक पहुंच गई है।
एक संघीय एजेंसी ने कहा कि गैर-आप्रवासी वीज़ा जो अमेरिकी कंपनियों को विदेशी श्रमिकों को नियुक्त करने की अनुमति देता है, उनकी भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी उच्च मांग में है। इसी के चलते अमेरिका को वित्त वर्ष 2024 के लिए पर्याप्त एच-1बी विदेशी कार्य वीजा याचिकाएं मिली हैं।
बता दें कि अमेरिकी कंपनियां काम के लिए भारत और चीन जैसे देशों पर निर्भर रहती हैं। अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) ने कहा कि साल 2024 के लिए कांग्रेस द्वारा निर्धारित 65,000 एच-1बी वीजा की नियमित सीमा 65,000 और 20,000 एच-1बी वीजा यूएस एडवांस्ड डिग्री छूट की याचिकाएं प्राप्त हो गई हैं। बता दें कि इसे‘मास्टर कैप’ के रूप में जाना जाता है।
अमेरिका की संघीय सरकार का वित्त वर्ष एक अक्टूबर से 30 सितंबर तक रहता है। वित्त वर्ष 2024 के लिए आवंटित एच-1बी वीजा खत्म हो गए हैं। हालांकि, पायलट कार्यक्रम केवल 20,000 प्रतिभागियों तक ही सीमित होगा।