Friday, April 25, 2025
HomeLatestPunjab में सर्दियों का असर, स्कूलों में छुट्टियों का...

Punjab में सर्दियों का असर, स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान, जानें कितने दिन रहेंगे बंद

जालंधर (Exclusive): सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और पंजाब में घना कोहरा भी दिखने लगा है। इसके देखते हुए पंजाब सरकार ने एक अहम फैसला किया है। दरअसल, सरकार ने पंजाब के स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, पंजाब सरकार ने मौसम के मद्देनजर 24 दिसंबर से राज्य के सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी है। पंजाब सरकार ने इस संबंध में एक नियमित अधिसूचना भी जारी कर दी है।

नोटिफिकेशन जारी करते हुए सरकार ने कहा कि सभी सरकारी, प्राईवेट एडिड और मान्यता प्राप्त स्कूलों में 24 दिसंबर से 31 दिसंबर 2023 तक छुट्टियां रहेगी।

गौरतलब है कि पंजाब में दिन ब दिन कड़ाके की ठंड और कोहरा बढ़ता ही जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब में घने कोहरे के साथ शीतलहर बढ़ेगी, जिसके चलते राज्य में ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

spot_img