

लुधियाना: बार-बार करवट बदलता मानसून पंजाब में खूब मेहरबान रहा है। वहीं, मौसम विभाग ने आज के मौसम को देखते हुए भी यैलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग द्वारा चेतावनी दी गई है कि पंजाब में 26 से 28 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने 26 जुलाई को जिला लुधियाना, पटियाला, मोहाली, डेराबस्सी, राजपुरा, फतेहगढ़ साहिब, बस्सी पठाना, खरड़, फरीदकोट, फिरोजपुर, फाजिलका, बठिंडा, मुक्तसर, मानसा, पठानकोट और संगरूर में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
चंडीगढ़ व आस पास के इलाकों में भी आंधी के साथ तेज बारिश हो सकती है। वहीं 28 जुलाई को गुरदासपुर में भारी बारिश की संभावना है जबकि अमृतसर, कपूरथला, तरनतारन और जालंधर जिले में 29 जुलाई को भारी बारिश का अनुमान है।
बता दें कि माझा, दोआबा और पूर्व मालावा में 26, 27, 28 जुलाई को भारी बारिश की संभावना अधिक हैं। अगर पूर्वानुमान सही साबित होता है तो भारी बारिश से बाढ़ प्रभावित इलाकों में चल रहे बचाव कार्य प्रभावित होंगे और जलस्तर बढ़ने से जलभराव वाले इलाकों में लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती।