Wednesday, October 15, 2025
HomeCity Newsजालंधर में पकड़ी गई नकली शराब की फैक्टरी

जालंधर में पकड़ी गई नकली शराब की फैक्टरी

जालंधर (Exclusive): जालंधर में एक्साइज विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध तौर पर शराब तैयार करने की नकली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है जानकारी के अनुसार जालंधर के दो घड़ी रोड के पास रेड कर एक्साइज विभाग ने भारी मात्रा में देसी शराब की बोतलें उनके ढक्कन तथा लेबल बरामद किए हैं मौके से पुलिस को बड़ी मात्रा में एक ब्रांड के स्टीकर भी मिले हैं।

खबर मिली है कि यह फैक्ट्री पिछले कई दिनों से विभाग के राडार पर थी। इसके बारे में चंडीगढ़ एक्साइज विभाग ने भी स्थानीय विभाग को सूचना दी थी।

इसके बाद चंडीगढ़ से आई आज एक विशेष टीम ने स्थानीय टीम के साथ मिलकर रेड की तथा इस फैक्ट्री का खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री का मालिक वैस्ट हलके से संबंधित है।  इस भाजपा नेता का एक भाई भी आबकारी विभाग के हत्थे चढ़ा है लेकिन वे फिलहाल उसकी पुष्टि नहीं हुई है ।

spot_img