शिमला (Exclusive) अभी कोरोना (corona) का खतरा पूरे देश (whole country) से टला नहीं है। हिमाचल प्रदेश (himachal pradesh)और कुछ अन्य पर्यटक स्थलों पर जुट रही भीड़ ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों (health experts) की चिंता जरुर बढ़ा दी है।
इस बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister )जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने राज्य में आने वाले पर्यटकों से कहा है कि वो वैक्सीन लगवा कर ही राज्य में आए।
दरअसल राज्य में बढ़ते कोविड-19 केसों को देखते हुए यहां कैबिनेट ने फैसला किया है कि निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट लाने वालों को ही राज्य में एंट्री मिलेगी।
इसका अलावा जिन लोगों ने वैक्सीन ले ली है उन्हें भी राज्य में एंट्री मिलेगी। कैबिनेट ने तय किया है कि आरटी-पीसीआर निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट लाने वालों को ही एंट्री दी जाएगी और जिन लोगों ने वैक्सीन लिया है उन्हें एंट्री दी जाएगी।