चंडीगढ़ (Exclusive): अगर आप भी चंडीगढ़ MLA होस्टल में रहते हैं तो आपके लिए जरूरी सूचना है। दरअसल, होस्टल के रेट बढ़ने वाले हैं। ऐसे में आपका बजट थोड़ा हिल सकता है।
दरअसल, पंजाब स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने होस्टल के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। नए रेट सदन की हाऊस कमेटी की सिफारिश के बाद लागू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि होस्टल की कुछ श्रेणियों के कमरों के किराए में दोगुना वृद्धि की जा रही है। यही नहीं, कमरे की बुकिंग भी 3 दिन से ज्यादा नहीं हो सकेगी।
जानकारी के मुताबिक, पहले कमरे का किराया 1000 रु था, जोकि अब बढ़ाकर 1500 रुपए कर दिया गया है। यही नहीं, होस्टल में रुकने वाले MLA के किसी भी मेहमान को भी 1500 रुपए किराया भरना पड़ेगा।
बता दें कि यहां पर MLA के रुकने पर 100 रुपए किराया हैं, जिसमें फिलहाल कोई भी फेरबदल नहीं किया गया है। MLA के रुकने पर अब भी 100 रुपए किराया है। हालांकि प्राइवेट पर्सन को अब 1000 से 1500 रुपए किराया पड़ेगा।