

जालंधर (TES): हर कोई चाहता है कि उनके घर-परिवार पर धन की देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहें। मगर कई बार जानें-अनजानें में हम ही कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिसके कारण धन हानि का सामना करना पड़ता है। इनमें से एक है तिजोरी को गलत दिशा में रखना। जी हां,
वास्तु अनुसार, घर की तिजोरी को सही दिशा में रखना बेहद जरूरी है। वर्ना घर व जीवन में पैसों की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि घर की तिजोरो किस दिशा में और कैसी रखनी चाहिए…
सबसे पहले जानते हैं घर में तिजोरी रखने की स्थापना…
आप घर में तिजोरी लाकर उसमें एक धन की देवी लक्ष्मी की प्रतिमा का चित्र रखें। इसके बाद उसमें लाल रंग का कपड़ा बिछाकर ही अपने रुपए रखें। इसके अलावा तिजोरी में एक-दूसरे के सामने मुख करते हुए 2 हाथी रखना भी शुभ माना जाता है। ऐसे में आप इनमें किसी भी एक उपाय को अपना सकते हैं।
पूर्वी दिशा की ओर तिजोरी
वास्तु अनुसार पूर्वी दिशा में लॉकर या तिजोरी रखना शुभ माना जाता है। इससे धन में बढ़ोतरी होने की संभावना बढ़ती है।
पश्चिम दिशा की ओर तिजोरी
आप अपने सोने व पैतृक गहनों को घर की पश्चिमी दिशा में रखें। मान्यता है कि इन चीजों को रखने के लिए तिजोरी की दिशा पश्चिमी शुभ होती है।
उत्तर दिशा की ओर तिजोरी
घर की तिजोरी का मुंह उत्तर दिशा ओर होना बेहद लाभदायक माना जाता है। वास्तु अनुसार, यहां धन रखने से घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं आती है।
दक्षिण दिशा की ओर तिजोरी
अगर आपके घर की तिजोरी दक्षिण दिशा में हैं तो उसे तुरंत वहां से हटा दें। वास्तु अनुसार, इससे धन हानि की संभावना अधिक रहती है। ऐसे में आप आज ही अपने घर पर रखी तिजोरी की दिशा पर ध्यान दें।