Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestअगर किया ये काम तो होगा 20 हजार का...

अगर किया ये काम तो होगा 20 हजार का चालान, रहें सावधान

दिल्ली-मेरठ (TES): दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के जरिए दोनों शहरों की दूरी का समय कम होता है। मगर अब इस एक्सप्रेस-वे से जुड़ी एक अहम खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अब यहां पर टू वीलर यानी दोपहिया वाहनों चलाने पर रोक लगा दी गई है। खबरों की माने तो उत्तर प्रदेश के गाजिय़ाबाद में इससे जुड़ा एक नियम जारी हुआ है। इस नियम के तहत इस जगह पर दोपहिया वाहन चलाने पर करीब 20,000 हजार रुपए का चालान काटा जाएगा।

इस नियम को मानते हुए गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस लगातार मोटरबाइक व अन्य दोपहिया वाहन चलाने का चालान काट रही है। बताया जा रहा है कि ट्रैफिग पुलिस ने इस मामले से जुटी नोटिफिकेशंस जारी की थी कि लोग इस मार्ग पर अपने टू वीलर लेकर ना गुजरे।

मिली जानकारी के अनुसार, ऐसा नियम लागू करने के पीछे का कारण कोहरे के चलते हाईवे पर होने वाली दुर्घटना को कम करना है। ऐसे में पुलिस अब इस नियम को लेकर बीते 15 दिनों में करीब 2500 टू वीलर वालों का चालान काट चुकी है। साथ ही वे आगे भी इस नियम को ना मानने वालों पर एक्शन लेती रहेगी।

इस मामले से जुड़ी बात करते हुए डीसीपी ट्रैफिक आरएन कुशवाहा ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस आरडब्लूए के सहयोग से हाईवे पर बने कॉलेजों और सोसाइटीज के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक कर रही है। साथ ही वे इस बात की जानकारी अपने रिश्तेदारों व दोस्तों को देने की अपील कर रही है।

बताया जा रहा है कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के 8 एग्जिट पॉइंट पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी ड्यूटी दे रहे हैं। ये ट्रैफिक पुलिस कर्मी एग्जिट पॉइंट से बाहर निकलने वाले टू वीलर वाहनों के लगातार चालान काट रही है। बता दें, इस एक्सप्रेस वे पर सिर्फ कार यानी फोर व्हीलर वाहनों को चलाने की मंजूरी है। दरअसल, इस मार्ग में तेज रफ्तार पर कारें चलती है। ऐसे में टू वीलर चालाकों का दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना रहती है। इससे बचने के लिए ये आदेश जारी किए गए है।

spot_img