नई दिल्ली (Exclusive): कारों की सेफ्टी से लेकर कम कीमतों पर गाड़ी बाजार में उतारने वाली टाटा मोटर्स कंपनी ने कुछ ही सालों में भारतीय मार्केट में बेहतरीन पकड़ बना ली है। पिछले महीने कारों की जबरदस्त ब्रिकी करने के बाद टाटा की कारों ने मारुति सुजुकी और ह्युंडई जैसी कंपनियों को भी पीछे छोड़ दिया है।
वहीं, टाटा की एक सबसे लोकप्रिय हैचबैक कार टाटा टियागो की करें तो कंपनी ने इसे साल 2016 में लॉन्च किया था। उस वक्त इसकी कीमत महज 320 लाख रुपये थी लेकिन अब कंपनी ने इसकी कीमत में 75 फीसदी बढ़ोत्तरी की है। अब शोरूम में इसकी कीमत 5.60 लाख रुपये हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, जून 2023 तक इस कार की कुल 5 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी है, जिसके कारण इसकी कीमत में बढ़ोत्तरी की गई है। बीते 6 माह में इसकी 42,225 यूनिट्स बिकी है यानी हर माह औसतन 7,037 यूनिट्स की बिक्री हुई।
10 साल में मात्र 33% बढ़ी कीमत
दूसरी तरफ हुंडई की ग्रैंड आई10 की कीमत 33% बढ़ी हैं, जिसे साल 2013 में लॉन्च किया था। उस वक्त इसके बेस मॉडल यानी गैंड आई10 इरा की कीमत 4.29 लाख रुपये थी। हालांकि कंपनी ने फिर इसी गाड़ी को 2019 में ग्रैंड आई10 नियॉस ब्रांड के रूप में रिलॉन्च किया था और तब इसकी कीमत 4.99 लाख रुपये थी।
आज ग्रैंड आई10 के बेस मॉडल की एक्स शो रूम कीमत 1.44 लाख रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5.73 लाख रुपये हो गई है। जहां तक बिक्री की बात है तो बीते छह माह यानी फरवरी से जुलाई 2023 के बीच इसकी कुल 4321 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि जितनी तेजी से टाटा मोटर्स की कारें बिक रही है उसी तेजी से कंपनी इसकी कीमत वसूलने लगी। करीब 7 साल में टियागो की कीमत 75 फीसदी बढ़ा दी। वहीं हुडंई टियागो की बिक्री गिरने लगी, जिसके बाद कीमत में मामूली बढ़ोत्तरी के साथ उसे रिलॉन्च भी किया। करीब 10 साल में वह केवल 33 फीसदी कीमत बढ़ा पाई।