

चंडीगढ़ (Exclusive): चंडीगढ़ आने वाले टूरिस्ट सूखना लेक में वोटिंग ना करें ऐसा तो हो ही नहीं सकता। वीकेंड में तो यहां टूरिस्ट की भीड़ लगी रहती है। अगर आप भी इस वीकेंड सुखना लेक घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पार्किंग के बारे में सोच लेना।
दरअसल, सुखना लेक पर वीकेंड में वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है, जिसके कारण आपको वाहक पार्क करने में दिक्कत आ सकती है। हालांकि इस समस्या से निपटने के लिए प्रशासन पुलिस विभाग के साथ मिलकर सुखना लेक के लिए शटल बस सेवा शुरू करने की योजना बना रही हैं।
लोगों के सुझाव के लिए जल्द ही इस प्लान का ड्राफ्ट जारी किया जाएगा। फिलहाल पुलिस विभाग सुखना लेक के आसपास खाली पड़े पार्किंग स्थलों की लिस्ट तैयार करवा रही है, ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। शनिवार व रविवार को यू.टी. सचिवालय व लेक के नजदीक अन्य सरकारी बिल्डिंगों की पार्किंगें खाली रहती है। ऐसे में लोगों को यहां पार्किंग करने की सुविधा दी जा सकती हैं।
इसके अलावा यहां से शटल बस सेवा भी शुरू की जा सकती है, ताकि लोग बिना किसी परेशानी सुखना लेक तक पहुंच सकें और वाहनों की लंबी कतारें भी न लगे। गृह सचिव नितिन यादव ने कहा कि जल्द ही लोगों के सुझाव लेकर बस सेवा को शुरू किया जाएगा।