Monday, February 24, 2025
HomeLatestनए साल पर बना रहे हैं माता वैष्णों के...

नए साल पर बना रहे हैं माता वैष्णों के दर्शनों का प्लान तो पहले पढ़ लें ये खबर

जम्मू (Exclusive): नए साल पर माता वैष्णों माता के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो पहले यह खबर पढ़ लें। दरअसल, श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए श्राइन बोर्ड सीईओ अंशुल गर्ग ने कहा कि 30, 31, दिसंबर व 1 जनवरी को दरबार में श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए श्राइन बोर्ड प्रशासन की ओर से सभी कोशिशें की जा रही है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए श्रद्धालुओं को स्टिकर युक्त आर.एफ.आई.डी. दिए जाएंगे, जिसके बिना किसी को भी आगे बढ़ने की अनुमति नहीं होगी।

गर्ग ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए मार्ग पर श्रद्धालुओें को रोकने के लिए विभिन्न स्थल निर्धारित किए गए है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं पर सी.सी.टी.वी. कैमरों और ड्रोन के जरिए मदद रखी जाएगी।

गौरतलब है कि इस वर्ष अब तक 93.50 लाख से अधिक तीर्थयात्री वैष्णो देवी के गुफा मंदिर के दर्शन कर चुके हैं, जो एक दशक में सबसे अधिक पर्यटक संख्या है। मंदिर के अधिकारियों के अनुसार, सोमवार तक कुल 93.50 लाख लोगों ने जम्मू के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित मंदिर में दर्शन किए, जो 2013 के 93.24 लाख के आंकड़े को पार कर गया।

गर्ग ने कहा कि प्रतिदिन 37,000 से 44,000 श्रद्धालु मंदिर की यात्रा पर निकल रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि साल के अंत तक यह आंकड़ा 50,000 तक पहुंच जाएगा। इस साल अनुमान है कि भगवान के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की संख्या 95 लाख से अधिक हो जाएगी।

spot_img