चंडीगढ़ (TES): जम्मू-कश्मीर के कटरा में स्थित श्री माता वैष्णो देवी धाम में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर है। दरअसल, नवरात्रों के दौरान माता वैष्णो देवी के दर्शनार्थ इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आई.आर.सी.टी.सी.) की तरफ से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन 25 और 30 सितम्बर को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से वाया अंबाला कैंट कटरा जाएगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए आई.आर.सी.टी.सी. के क्षेत्रीय प्रबंधक एम. पी. एस. राघव ने बताया कि माता वैष्णो देवी का दर्शन करने वाले भक्त आसान किस्तों में भी किराए का भुगतान कर सकते हैं। सभी सुख सुविधाओं से लैस इस ट्रेन में गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, अंबाला कैंट, सरहिंद और लुधियाना से यात्रा प्रारंभ कर सकेंगे। वैष्णो देवी की 4 दिन और 5 रात्रि की यात्रा के पैकेज में प्रति व्यक्ति 17 हजार 830 रुपए किराया निर्धारित किया गया है। 2 लगों का संयुक्त टिकट बनवाया जाता है तो प्रति व्यक्ति 14 हजार 990 रुपए चुकाने होंगे। 5 से 11 वर्ष तक के बच्चे के 12 हजार 990 रुपए किराया निर्धारित किया गया हैं।
AC तृतीय श्रेणी के कोच में करेंगे सफर
जी. एम. ने बताया कि वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन में ए.सी. तृतीय श्रेणी के कोच होंगे। साथ ही आधुनिक किचन कार से यात्रिये को शाकाहारी स्वादिष्ट भोजन परोसा जाएगा। ट्रेन में यात्रियों के मनोरंजन और यात्रा की जानकारी आदि प्रदान करने के लिए इन्फोटेन्मेंट सिस्टम भी लगाया गया है। स्वच्छ शौचालय के साथ ही सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड एवं सी.सी.टी.वी. कैमरे भी हर कोच में उपलब्ध रहेंगे। इस टूर पैकेज की कीमत में यात्रिये को रेल यत्र के अतिरिक्त स्व विट शाकाहारी भोजन, क्सो द्वारा पर्यटक स्थलों का भ्रमण, होटलों में ठहरने की व्यवस्था, गड्ड व इंश्योरेंस आदि कि सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। सरकार / पी.एस.यू. के कर्मचारी यात्रा पर वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पत्रत के अनुसार एलटीसी सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं।
विभिन्न पेमेंट गेटवे के साथ करार
आई. आर. सी. टी. सी. ने टूर की बुकिंग प्रक्रिया को सुगम और ग्राहकों के लिए और अधिक आकर्षक बनाने के लिए पेटीएम और रेजरपे जैसी पेमेंट गेटवे संस्थाओं के साथ करार किया है जिससे राशि का भुगतान आसान किस्तों में भी कर सकेंगे। भुगतान के लिए कुल राशि को 3, 6, 9, 12, 18 और 24 महीनों की किस्तों में पूरा किया जा सकेगा। किस्तों में भुगतान की यह सुविधा डेबिट और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बुकिंग करने पर उपलब्ध रहेगी ।