

हिमाचल प्रदेश (Exclusive): आज मंगलवार के चलते श्रद्धालु माता चिंतपूर्णी के दरबार में नतमस्तक होने के लिए पहंच रहे है। मगर, इस सुहावने मौसम में माता चिंतपूर्णी जाने की सोच रहे हैं तो जरा रुके।
दरअसल, लगातार हो रही बारिश के बीच चिंतपूर्णी मार्ग जाने वाला नेशनल हाईवे मुख्य मार्ग बंद हो गया है। जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश और तूफान के कारण माता चिंतपूर्णी जाने वाले मार्ग में पहाड़ी खिसकने से एक बड़ा पेड़ बीच रास्ते में आ गिरा। इसके कारण दोनों तरफ लंबा जाम लगा हुआ है।
हालांकि लोगों ने खुद ही अपने रास्ते को साफ करने की कोशिश की और पेड़ को सड़क से हटाने के लिए एकजुट हो गए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि हिमाचल में लगातार हो रही बारिश की वजह से भयानक हालात पैदा हो गए हैं। वहीं, कई जगहों पर भूस्खलन होने के कारण ज्यादा नुक्सान भी हुआ है। ऐसे में सरकार आम लोगों से अपील कर रही है कि हिमाचल घूमने से फिलहाल परहेज करें। साथ ही स्थानीय लोगों से भी सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है।