

होशियारपुर (Exclusive): पंजाब के श्री कृष्ण भक्तों के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, होशियापुर से श्री वृंदावन धाम के लिए सीधी ट्रेन को जल्द ही हरी झंडी दिखाई जाएगी।
ऐसे में अगर आप भी जन्माष्टमी पर श्री वृंदावन धाम जाने की सोच रहे हैं तो कल से ही टिकट बुक करवा लें।
बता दें कि 26 अगस्त को होशियारपुर से श्री वृंदावन धाम के लिए सीधी ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी।
होशियारपुर निवासी काफी समय से सीधी ट्रेन की मांग कर रहे थे, जोकि अब पूरी हो चुकी है। केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने केंद्र सरकार के सामने यह मुद्दा उठाया था। रेल मंत्रालय जल्दी इसकी अधिसूचना जारी करेगा।
यह ट्रेन होशियारपुर से रोज रात 10:25 पर वरना होगी आदमपुर होते हुए या जालंधर कैंट पहुंचेगी रात 10:55 पर जालंधर कैंट के बाद जालंधर सिटी आएगी।
जालंधर सिटी से यह 11:45 पर आना होगी यह ट्रेन जालंधर से फगवाड़ा लुधियाना चंडीगढ़ अंबाला कैंट करनाल पानीपत नई दिल्ली मथुरा होते हुए आगरा कैंट पहुंचेगी यह ट्रेन सुबह 10:50 पर आगरा कैंट पहुंच करेगी।
इसी तरह वापसी में आगरा कैंट से होशियारपुर यह ट्रेन रोजाना शाम 7:10 पर रवाना होगी। मथुरा 7:55 पर पहुंचकर यह दिल्ली,पानीपत, करनाल, अंबाला कैंट, चंडीगढ़ होते हुए लुधियाना,फगवाड़ा और जालंधर शहर पहुंचेगी।
जालंधर में यह ट्रेन सुबह करीब 7:00 बजे पहुंच करेगी। उसके बाद यह जालंधर कैंट फिर आदमपुर होते हुए होशियारपुर स्टेशन पर सुबह 9:20 पर पहुंच करेगी।