

नई दिल्ली (Exclusive): सोशल मीडिया आज के समय में हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है लेकिन सोशलाइजेशन के साथ-साथ ठगों के पेंतरे भी बदलते जा रहे हैं। अगर आप उन लोगों में से हैं जो बिना देखें फ्रेंड रिक्वेंस्ट एक्सेप्ट कर लेते हैं तो जरा सावधान। हाल ही में एक युवक ने साइबर फ्रॉड में शिकायत दर्ज करवाई है कि उससे चालाकी से 3 लाख रुपये ठग लिए गए।
पीड़िता ने बताया कि 22 सितंबर को कमल नाम से शख्स को इंस्टाग्राम पर अंजली नाम की लड़की ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी, जिसे उसने एक्सेप्ट कर लिया। कुछ दिन बाद दोंनों में चैट के जरिए बातें होने लगी। कुछ दिन बाद लड़की ने उसका फोन नंबर मांगा और उसे बदरपुर बॉर्डर पर मिलने के लिए बताया। कमल ने वहां काफी इंतजार किया लेकिन वो नहीं पहुंची। फिर कमल ने फोन किया तो लड़की ने कहा कि वो वापिस जा रही है इसलिए आज नहीं मिल सकती।
ठगी की कहानी
उसी शाम कमल के पास एक फोन कॉल आया। आरोपी ने खुद को अंजली के हॉस्टल इंचार्जव बताते हुए कहा कि अंजली भागकर तुमसे मिलने गई थी लेकिन किसी ने उसका मर्डर कर दिया है। उसने कमल पर आरोप लगाते हुए उससे 20 हजार रुपये की मांग की।
ऐसे हुआ धोखाधड़ी का खुलासा
पीड़ित ने डरकर Paytm से उसे 15,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपी ने DSP राहुल बनकर पीड़ित को लड़की के मर्डर का आरोप लगाया और उसे गिरफ्तारी का डरावा देते हुए 1 लाख रुपये मांगे। इसके पीड़ित को कई धमकी भरे फोन आने लगे।इसके बाद कमल साइबर फ्रॉड का शक हुआ।
पीड़ित ने तुरंत शिकायत पर Cyber NIT टीम ने जांच शुरू की, जिसके बाद आरोपी को गांव सुरजपुर, गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके पास से 2 मोबाइल, 3 सिम, HDFC डेबिट कार्ड सहित 1,05,000 रुपये भी बरामद किए।