

मुंबई (EXClUSIVE): परिणीति चोपड़ा टैलेंटेड एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक बढ़िया सिंगर भी है। वह कई गानों के लिए अपनी आवाज दे चुकी है। वहीं, हाल ही में शादी के बाद परिणीति ने अपनी म्यूजिक जर्नी फिर से शुरु की।
परिणीति चोपड़ा ने अपने 2024 की शुरुआत मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में सिंगिंग डेब्यू कर फैंस का दिल खुश कर दिया। वहीं, परिणीति के पहले कॉन्सर्ट में उनके पति राघव चड्ढा उनके सबसे बड़े चीयरलीडर बने। राघव चड्ढा ने अपनी पत्नी परिणीति चोपड़ा के पहले लाइव कॉन्सर्ट कार्यक्रम के बाद उनकी जमकर तारीफ की।
उन्होंने परिणीति की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “मेरी रॉक स्टार, मेरी कोकिला, मेरी अपनी पर्सनल मेलोडी क्वीन… आपकी आत्मा में संगीत है, जिससे आप गीतों में जान फूंक देते हैं, परू! मैं पूरी तरह से हैरान हूं और बहुत उत्साहित भी क्योंकि आखिरकार आप इस नए रास्ते पर कदम रख रहे हैं जिस पर आप लंबे समय से चलने के लिए तरस रहे थे। “
View this post on Instagram
उन्होंने आगे लिखा, “आगे बढ़ो और दुनिया को हिला दो, मॉय गर्ल! मैं हमेशा यहां रहूंगा… तुम्हारा समर्थन करूंगा और तुम्हें प्रोत्साहित करूंगा। आखिरकार दुनिया को मेरे घर पर हर रोज मिलने वाले मुफ्त संगीत कार्यक्रम देखने को मिलेंगे। हाहा”