नई दिल्ली: ग्लोबर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अक्सर फैंस के साथ अपनी पर्सनल लाइफ की कुछ खट्टी-मिट्ठी यादें शेयर करती रहती हैं। वहीं, एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने पॉप स्टार पति निक जोनास के साथ एक प्यारा वीडियो शेयर किया है।
दरअसल, प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें निक चलती कार के अंदर उनकी पोनीटेल खोलने की कोशिश कर रहे है। जब प्रियंका कुछ काम कर रही होती हैं तो निक फोन की टॉर्च का यूज करते पोनी खोलने की कोशिश करते हैं। जब प्रियंका “ओउ” शब्द कहती है तो निक मस्ती से ना में अपना सिर हिलाते हैं। फिर निक अपनी पत्नी के बाल सुलझा देते हैं। प्रियंका ने वीडियो को मजाकिया अंदाज में कैप्शन दिया, “पोनीटेल कॉम्प्लिकेटेड है।”