

बरनाला (Exclusive): बरनाला से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है मिली जानकारी के मुताबिक यहां की तरफ से फरार हो जाने सूचना प्राप्त हुई है।
हैरानी की बात यह है कि आसपास के लोगों को इस घटना के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं मिली। पति की तरफ से पत्नी के गले पर वार किए गए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । इस पूरी घटना का खुलासा उस समय हुआ जब उनके बच्चे स्कूल से लौटे। उन्होंने कमरे में देखा तो उनकी मां की लाश बैड पर पड़ी थी। इतना ही आसपास का सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना लोगों को दी। जिसके बाद पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया गया। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस की तरफ से मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल बच्चों ने सबसे पहले शक अपने पापा पर ही जताया है। पुलिस की तरफ से आरोपी पति पर मामला दर्ज कर उसकी तालाश शुरू कर दी है।