भरतपुर Exclusive: कलयुग के इस समय में इंसानियत नाम की चीज लोगों में रह ही नहीं गई। इसकी ताजा मिसाल राजस्थान के भरतपुर में देखने को मिली है। यहां जमीनी विवाद के चलते एक शख्स को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला गया।
जानकारी के मुताबिक, अड्डा गांव के बहादुर गुर्जर और अतर सिंह के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों ने लाठी-डंडों के साथ हमला कर दिया। वे एक-दूसरे पर पथराव करने लगे। इस लड़ाई में महिलाएं भी शामिल थीं।
इस दौरान 35 साल का निरपत गुर्जर जमीन पर गिर गया और दूसरे पक्ष ने उस पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। रोकने के बाद भी आरोपी नहीं रुका। इस दौरान पीड़ित शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है और लोग डरे हुए हैं।