लुधियाना (TE): नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main सेशन 2 परीक्षा के परिणाम का ऐलान कर दिया है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नतीजा देख सकते हैं।
रिजल्ट चैक करने का तरीका
. इसके लिए सबसे पहले JEE Main की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in को खोले।
. इसके बाद इसके होमपेज पर पहुंचकर JEE Main Result 2023 सेशन 2 के लिंक पर क्लिक कर दें।
. इसके बाद आपका एक तरह का फॉर्म खुल जाएगा।
. इसमें आप अपने जेईई मेन का रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ व अन्य डिटेल्स भरें।
. इसके बाद आपका JEE Main Result स्क्रीन पर आसानी से आ जाएगा।
. आप इसे डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं।