Wednesday, November 13, 2024
Trulli
HomeLatestआखिर, कैसे बदल गई 'मिशन रानीगंज' की टैगलाइन, अक्षय...

आखिर, कैसे बदल गई ‘मिशन रानीगंज’ की टैगलाइन, अक्षय कुमार ने इस राज से उठाया पर्दा 

मुंबई (Exclusive): अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ के साथ सिनेमाघरों में वापस आ गए हैं। फिल्म शुरुआती पोस्टर के साथ रिलीज़ हुई थी जिस पर लिखा था ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ लेकिन बाद में इसे बदलकर ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ कर दिया गया।

एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमान ने ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ टैगलाइन को बदलने के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “निर्माता चाहते थे और मुझे भी यह पसंद आया इसलिए हम इसके साथ आगे बढ़े… इंडिया, भारत, हिंदुस्तान एक ही है। यहां तक कि आपके पासपोर्ट पर भी, यह दोनों कहता है, इसलिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

अक्षय ने यह भी बताया कि जिस तरह नवीनतम रुझानों के अनुसार खबरें बदलती हैं, उसी तरह, निर्माता चाहते थे कि फिल्म का नाम “प्रचलन के अनुसार” हो। इसलिए, टैगलाइन में बदलाव एक साथ किया गया। अक्षय ने अलग भूमिकाएं चुनने पर भी बात की। उन्होंने कहा, “मैंने एक्शन, कॉमेडी, संदेश वाली फिल्में की हैं। 

उन्होंने कहा, ‘तुमने किन्नरों पर फिल्म क्यों बनाई, तुमने हिजड़े की तरह साड़ी क्यों पहनी?’ मैंने कहा, ‘क्यों नहीं? क्या गलत है? समाज इतना दबाव क्यों डालना चाहता है कि ये वो चीजें हैं जो आपको नहीं करनी चाहिए? इसे खुलकर सामने नहीं आना चाहिए।”

आगे उन्होंने कहा कि यहां तक कि ‘मिशन रानीगंज’ भी बनाना बहुत अंधकारमय काम है क्योंकि पूरी फिल्म 350 फीट जमीन के अंदर होने वाली है। मैं उनका जीवन दिखाना चाहता था कि वे किस दौर से गुजरते हैं।

spot_img