

फगवाड़ा (Exclusive): पंजाब के फगवाड़ा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, आज सुबह जब शताब्दी एक्सप्रैस ट्रेन फगवाड़ा स्टेशन पहुंची तो अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
जानकारी के मुताबिक, जब ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो एक मां ने अपने 2 छोटे बच्चों सहित शताब्दी एक्सप्रैस के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। रेलवे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बहुद देर हो चुकी थी। तीनों मृतकों के शवों क्षत-विक्षत हो चुके थे। पुलिस ने शवों को रेलवे ट्रैक से एकत्रित करके पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।
रेलवे पुलिस फगवाड़ा के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर गुरभेज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों की पहचान प्रवीण कुमारी, उसकी पुत्री समनप्रीत और पुत्र नवनीत कुमार के रूप में हुई है, जो गांव भार सिंह पुरा पुलिस थाना फिल्लौर के रहने वाले थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस को किसी भी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें रेलवे ट्रैक से तीनों के आधार कार्ड बरामद हुए हैं, जिससे पता चला है कि मृतका प्रवीण कुमारी का पति विदेश में रहता है। फिलहाल , पुलिस मृतकों के परिजनों से संपंर्क करने की कोशिश कर रही है।