

जालंधर (Exclusive): पंजाब के जालंधर शहर में एक बार फिर स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जालंधर में 25 नवंबर को स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी रहेगी।
बता दें कि इस छुट्टी का ऐलान श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में किया गया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 25 नवंबर को जांलधर में स्थित सभी सरकारी/निजी स्कूलों और कालेजों में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है।
चूंकि इस दौरान शहर में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर ‘नगर कीर्तन’ का आयोजन किया जाएगा। सिर्फ स्कूल-कॉलेज ही नहीं, इस दौरान कुछ सरकारी दफ्तरों में भी छुट्टी का ऐलान किया गया है।
डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने कहा कि 25 नवंबर को ‘नगर कीर्तन’ के चलते शहर में ट्रैफिक हो सकता है। इसके चलते पंजाब पुलिस ने शहर में रूट डायवर्ट प्लान जारी किया है।