Friday, February 7, 2025
HomeLatestअब पंजाब में लगे सिद्धू को लेकर ये बोर्ड,...

अब पंजाब में लगे सिद्धू को लेकर ये बोर्ड, राजनीतिक माहौल गर्माया

लुधियाना (Exclusive): पंजाब कांग्रेस में चल रहे विवाद को हल करने के लिए भले ही नवजोत सिद्धू को प्रधान बनाने की चर्चा सुनने को मिल रही है।

हालांकि इस संबंधी ओपचारिक तोर पर एलान होना बाकी है लेकिन इससे पहले सिद्धू के समर्थक सक्रिय हो गए हैं जिसके तहत लुधियाना में सिद्धू को बब्बर शेर बताकर होर्डिंग लगाए गए हैं जिस पर सिद्धू की पत्नी की फोटो भी लगाई गई है।

इससे पहले ‘कैप्टन इक ही हूँदा है’ के होर्डिंग भी लगाए गए थे, जिसके जवाब में सिद्धू के समर्थकों द्वारा पटियाला व अमृतसर में उनके हक में होर्डिंग लगाए गए थे।

अब होर्डिंग लगाने वाले सिद्धू समर्थक का कहना है कि कैप्टन पंजाब के मुख्यमंत्री हैं तो सिद्धू का अपना रुतबा है और पंजाब के लोग उनके हक में आवाज बुलंद कर रहे हैं । उक्त समर्थक ने यहां तक टिप्पणी कर दी है कि टीम में प्लेयर या कैप्टन तो बदले जा सकते हैं लेकिन बब्बर शेर इक ही हुंदा है।

Read More

 

spot_img