![](http://theexclusivetalks.com/wp-content/uploads/2024/12/Innocent-nov-728-x-90.png)
![](http://theexclusivetalks.com/wp-content/uploads/2024/12/Innocent-nov-728-x-90.png)
लुधियाना (Exclusive): पंजाब कांग्रेस में चल रहे विवाद को हल करने के लिए भले ही नवजोत सिद्धू को प्रधान बनाने की चर्चा सुनने को मिल रही है।
हालांकि इस संबंधी ओपचारिक तोर पर एलान होना बाकी है लेकिन इससे पहले सिद्धू के समर्थक सक्रिय हो गए हैं जिसके तहत लुधियाना में सिद्धू को बब्बर शेर बताकर होर्डिंग लगाए गए हैं जिस पर सिद्धू की पत्नी की फोटो भी लगाई गई है।
इससे पहले ‘कैप्टन इक ही हूँदा है’ के होर्डिंग भी लगाए गए थे, जिसके जवाब में सिद्धू के समर्थकों द्वारा पटियाला व अमृतसर में उनके हक में होर्डिंग लगाए गए थे।
अब होर्डिंग लगाने वाले सिद्धू समर्थक का कहना है कि कैप्टन पंजाब के मुख्यमंत्री हैं तो सिद्धू का अपना रुतबा है और पंजाब के लोग उनके हक में आवाज बुलंद कर रहे हैं । उक्त समर्थक ने यहां तक टिप्पणी कर दी है कि टीम में प्लेयर या कैप्टन तो बदले जा सकते हैं लेकिन बब्बर शेर इक ही हुंदा है।
Read More
- जाने,कनाडा में बेटे ने 10 लाख रंगदारी नहीं दी, तो गैंगस्टर ने कहा चलाईं ताबड़तोड़ गोलियां
- पढ़ें पंजाब में कहा, चलती बस में अचानक सवारियों को कुत्ते की तरह लगा काटने एक व्यक्ति, मची अफरा-तफरी
- भाजपा एससी मोर्चा कार्यकर्ताओं पर पुलिस का कहर, वाटर कैनन से खदेड़ा, कई चोटिल
- इस बैंक का हुआ लाइसेंस रद्द, ग्राहक नहीं निकाल सकेंगे पैसे
- साढ़े 4 महीने में कोर्ट का फैसला,रेप-हत्या करने वाले को होगी फांसी