

जालंधर ( TES): जालंधर में एक हाई प्रोफाइल चोरी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार जालंधर के मॉडल टाउन इलाके में एक महिला ने दुकान पर बड़ी सफाई से चोरी करने की कोशिश की लेकिन महिला पकड़ी गई।
महिला से जब तक तफ्तीश की गई तो बेहद शर्मनाक बात सामने आई। उक्त महिला एक स्थानीय निजी स्कूल की प्रिंसिपल बताई जा रही है।
मामले के अनुसार मंगलवार की देर रात मॉडल टाउन के जैन संस दुकान पर एक महिला सामान खरीदने आई। सामान खरीदने के बहाने महिला ने कुछ सामान उठाकर अपनी जैकेट में छुपा लिया। बाद में उक्त महिला दुकान से चली गई।
दुकानदार को संदेह हुआ तो उसने सीसीटीवी में चेक किया तो यह बात सामने आई कि महिला कोर्ट में समान छुपा रही थी। घटना के बाद महिला का पीछा किया गया और पुलिस को इस बात की इतना दी गई।
जब महिला का स्कूटर चेक किया गया तो उसमें दुकान में से उठाया गया सामान बरामद हो गया। बेशक उक्त महिला ने बाद में माफी मांग ली तथा बकायदा लिखित तौर पर थाने में समझौता किया है लेकिन शर्मनाक बात है कि उक्त महिला जालंधर के एक स्थानीय स्कूल की प्रिंसिपल है। जहां पर अनुशासन और इन्सानियत का पाठ पढ़ाया जाता है।