

चंडीगढ़: सरकार व पंजाब पुलिस मोहाली-चंडीगढ़ सड़क पर 7 महीने से बैठे कौमी इंसाफ मोर्चा को हटाने में सफल नहींं हो पा रही है, जिसके कारण आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब को 3 महीने का समय दिया है, ताकि वो इस बात का हल निकाल सके। ऐसे में मोहाली व चंडीगढ़ वासियों को 3 हफ्ते और परेशानियां का सामना करना पड़ सकता है।
हाईकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि क्या पुलिस 200 लोगों को प्रदर्शन स्थल से हटा नहीं पा रही है। दरअसल, धार्मिक और समुदाय विशेष से जुड़ा होने की वजह से इस मामले को धीरे से सुलझाया जा रहा है। सरकार ने मोर्चा हटाने के लिए कोर्ट से कुछ समय मांगा है। फिलहाल सरकार ने कोर्ट में लोगों को आ रही परेशानियों के कारण बैरिकेटस और यातायात सुचारू किए जाने की मांग की गई थी।