Friday, July 25, 2025
HomeCity Newsनए साल की शाम जालंधर के हाई अलर्ट ज़ोन...

नए साल की शाम जालंधर के हाई अलर्ट ज़ोन में चली तलवारें और दातर

जालंधर (TES): नए साल पर शहर में अमन शांति बनाए रखने के जालंधर पुलिस के किए जा रहे दावों की 31 दिसंबर देर रात हवा निकल गई। हाई अलर्ट ज़ोन पीपीआर में ही दो पक्षों में न केवल विवाद हुआ बल्कि एक युवक को तेजधार हथियारों से बुरी तरह से घायल कर दिया गया।

इस मामले की पोल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो ने खोल दी है। वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक गंभीर घायल नजर आ रहा है और आरोप लगा रहा है कि हमला करने वाले युवक पुलिस के सामने घटना को अंजाम देकर फरार हुए हैं।

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर दातर से वार किए। यह सारी घटना पुलिस के सामने हुई परंतु इस दौरान पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके चलते पुलिस पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

spot_img