Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestलुधियाना में जारी High Alert, गुरुद्वारों में क्यों करवाई...

लुधियाना में जारी High Alert, गुरुद्वारों में क्यों करवाई जा रही घोषणा? जानें पूरा मामला

लुधियाना (Exclusive): पंजाब के महानगर लुधियाना से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि 3 दिन पहले जिले की पॉश कॉलोनी सेंट्रा ग्रीन में एक तेंदुआ देखा गया था, जोकि अब तक पकड़ में नहीं आया है। इसके कारण कॉलोनी तथा आसपास के इलाके में देहशत का माहौल है।

वन्यजीव विभाग के अधिकारी प्रीतपाल सिंह ने कहा कि हमें तेंदुआ को सड़क पार करने की खबर दी गई थी। इसके बाद सरींह गांव के गुरुद्वारा में घोषणा करवा कर गांव वालों को सावधान किया गया। वहीं, वन्यजीव विभाग की टीम ने वहां जाकर पूरी जानकारी ली।

अधिकारी ने कहा कि हमारी टीम ने गांव के सभी जगहें तलाश ली लेकिन तेंदुए का कोई सबूत नहीं मिला। इसके अलावा बसंत एवैन्यू, धांधरा रोड तथा आस-पास के इलाकों में छानबीन चल रही है। विभाग की टीमों को अलग-अलग स्थानों पर तैनात करने की योजना बनाई जा रही है।

जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि ये जानवर रात के समय ज्यादा आक्रमक होता है इसलिए लोगों को सावधान रहने की सलाह दी जा रही है।

spot_img