Wednesday, December 25, 2024
HomeBreaking Newsजम्मू एयरपोर्ट धमाके के बाद पंजाब के इस जिले...

जम्मू एयरपोर्ट धमाके के बाद पंजाब के इस जिले में में High Alert, पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

पठानकोट (Exclusive): बीते दिन जम्मू एयरपोर्ट के परिसर में टेक्निकल एरिया में देर रात 5 मिनट के अंतराल में ही 2 बड़े बम धमाके होने के बाद आसपास के सभी इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी को देखते हुए पंजाब के पठानकोट में भी अलर्ट जारी किया गया है। सूचना मिली है कि पठानकोट में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आसपास कड़ी निगरानी की जा रही है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पठानकोट में 5 साल पहले एक बड़ा आंतकी हमला हुआ था जिसके बाद से सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से अब अलर्ट जारी कर सख्त निगरानी शुरू कर दी है।

दरअसल जम्मू एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में लोगों को धमाके की आवाज में जिसके बाद पूरी तरह से अफरातफरी का माहौल बन गया। इस मामले की सूचना मिलते ही थाने पुलिस के साथ-साथ कई टीमें एयरपोर्ट पर पहुंच कर जांच कर रही हैं।

अधिकारियों ने की मानें तो जम्मू हवाई अड्डे के अत्यधिक सुरक्षा वाले वायु सेना स्टेशन पर विस्फोटक से लदे दो ड्रोन के गिरने से धमाके हुए थे जिनके पीछे एक बड़ी साजिश कहीं जा रही है। विस्फोट देर रात करीब सवा दो बजे हुए थे। पहले विस्फोट के कारण एक इमारत की छत ढह गई और दूसरा विस्फोट जमीन पर हुआ।

spot_img