Tuesday, April 29, 2025
HomeLatestPunjab Police हुई हाईटेक, स्नैचरों और चोरी की गाड़ियां...

Punjab Police हुई हाईटेक, स्नैचरों और चोरी की गाड़ियां पकड़ने के लिए नया पैंतरा

पंजाबः राज्य में लूटपाट, स्नैचिंग की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में लुटेरों को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस एक अहम पहल करने जा रही है। दरअसल, स्नैचर, बाइक चोर व गाड़ियों की लूटपाट करने वाले आरोपियों को पकड़न के लिए पुलिस नाकों पर हाईटेक बैरियर लगाएगी, जिससे वारदात कर बाइक पर भागने वालों को पकड़ा जा सके।

बैरियर पर स्कैनर व हाई डेफिनेशन कैमरे लगाए जाएंगे जो गाड़ी को स्कैन करके इस बात का पता लगा लेंगे कि वो चोरी कि है या नहीं। अगर गाड़ी चोरी की होगी तो स्कैनर तुरंत पुलिस को अलर्ट कर देंगे। बता दें कि स्कैनर गाड़ियों का ब्यौरा रखने वाले ऐप से जुड़ा होगा।

गौरतलब है कि पंजाब में हर दिन कम से कम 3 वाहन चोरी हो रहे हैं। NCRB की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2021 में 1,025 गाड़ी चोरी के मामले सामने आए थे जबकि 2020 में 721 मामले सामने आए थे।

प्रोजेक्ट के 3 फायदे…

– इससे गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर आसानी से स्कैन हो जाएगा, जिससे नाके पर गाड़ी को सर्च करना आसाना होगा। वहीं, इससे नाकों पर पुलिस कर्मियों की संख्या कम की जा सकेगी।
– यह हाईटेक बैरियर पोर्टेबल होगा, जिसे कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही यह वायरलेस और चार्जेबल होगा, जिसे पुलिस की एप या वेबसाइट के साथ कभी भी , कहीं भी कनेक्ट किया जा सकेगा।
– पंजाब पुलिस हाईटेक बैरियर वहां लगाएगी, जहां वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है।

spot_img