Thursday, November 14, 2024
Trulli
HomeLatestहीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च किया अपना नया स्कूटर, मिलेंगे...

हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च किया अपना नया स्कूटर, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

जालंधर (TES): मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने वाली विश्व की सबसे बड़ी कंपनी Hero MotoCorp न एक नया स्कूटर लॉ़न्स किया है। स्कूटर का नाम 110cc स्कूटर जूम है। ये हीरो जूम की 1100cc सेगमेंट में एक नया रूप और डिजाइन लेकर आ रहा है। ये शानदार फीचर्स वाला हीरो जूम देश के युवाओं की पहली पसंद बन सकता है। चलिए जानते हैं इस स्कूटर से जुड़ी कुछ खास बातें…

वैरिएंट्स और कीमत

सबसे पहले बता दें, हाई-टेक 110cc स्कूटर जूम शीट ड्रम, कास्ट ड्रम और कास्ट डिस्क इन तीन वैरिएंट्स में मिलेगा। ये देशभर में हीरो मोटोकॉर्प की डीलरशिप्स पर आपको आसानी से मिल जाएगा। वहीं स्कूटर के तीनों वैरिएंट्स में एलएक्स-शीट ड्रम की शुरुआती कीमत 68,599 बताई गई है। वहीं वीएक्स-कास्ट ड्रम की कीमत 71,799 होगी। इसके अलावा जेडएक्स-कास्ट ड्रम की कीमत 76,699 रुपए होगी। यहां आपको बता दें, कि ये कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली की बताई गई है।

 

इंजन और पावर

बात इंजन की करें तो ये स्कूटर बीएस-6 अनुकूल इंजन के साथ आपको मिलेगा। यह इंजन 7,250 rpm पर 8.05 bhp का ज्यादा पावर और 5,750 rpm 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाला होगा। इस स्कूटर में हीरो मोटोकॉर्प की नई पेटेंट टेक्नोलॉजी i3s का फीचर उपलब्ध होगा। इसमें आपको ज्यादा माइलेज, तुंरत तेज रफ्तार और पावर-ऑन डिमांड पर मिलेगा।

फीचर्स

इस स्कूटर को 25 से अधिक पेटेंट एप्लिकेशंस के साथ विकसित किया है। बताया जा रहा है कि इंडस्ट्री में पहली बार इस स्कूटर में “एचआईसीएल-हीरो इंटेलिजेंट कॉर्नरिंग लाइट” का फीचर भी मिलेगा। स्कूटर टर्न करते समय अंधेरी जगहों को रोशन कर देगा। दरअसल, इसे “एक्ससेंस टेक्नोलॉजी” के साथ प्रोग्राम किया है। इसी कारण स्कूटर की परफॉर्मेंस, टिकाऊपन, सुरक्षा, विश्वसनीयता और ईंधन की बचत में सुधार आने में मदद मिलेगी। इसमें ब्लूटुथ कनेक्टिविटी के साथ एसएमएस अपडेट्स अलर्ट की सुविधा उपलब्ध है। ईंधन और फोन की बैटरी खत्म होने पर यह उपभोक्ताओं को पहले ही अलर्ट कर देगा।

लुक और डिजाइन

स्कूटर के सिग्नेचर एच की पोजीशन में बने हेड और टेल लैंप इसे बाकी स्कूटर के अलग दिखाता है। स्कूटर चलाते समय इसकी रोशनी समान रूप से फैलती है। इसके साथ ही स्कूटर सवार की बेहतर सुरक्षा की भी इसमें सुविधा है। इसके बड़े और चौड़े टायर, डायमंड कट एलॉय व्हील्स, इंटिग्रेटेड रियर ग्रिप स्कूटर की खूबसूरती बढ़ाने का काम करते हैं।

कलर ऑप्शंस

अब बात स्कूटर के कलर की करें तो ये आपको कुछ 5 रंगों में मिलेगा। आप इसका शीट ड्रम वैरिएंट पोलस्टार ब्लू रंग, कास्ट ड्रम वैरिएंट पोलस्टार ब्लू, ब्लैक एंड पर्ल सिल्वर व्हाइट रंग में ले सकते हैं। इसके अलावा कास्ट डिस्क वैरिएंट पोलस्टार ब्लू, ब्लैक, स्पोर्ट्स रेड और मैट एब्रैक्स ऑरेंज कलर स्कीम्स में आपको मिल सकता है।

हीरो मोटोकॉर्प के सीजीओ का कहना है

हीरो मोटोकॉर्प के चीफ ग्रोथ ऑफिसर (सीजीओ) रंजीवजीत सिंह ने बताया है कि बीते कुछ सालों में हीरो मोटोकॉर्प ने अच्छे से अच्छे ब्रैंड लॉन्च किए हैं। ऐसे में हीरो मोटोकॉर्प अपने उपभोक्ताओं से बेहतर और मजबूत संबंध बना रहे हैं। वहीं अब हीरो जूम के शानदार डिजाइन और इसकी परफॉर्मेंस से हम अपने सफर में नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं। ये स्कूटर देश के युवाओं की जरूरतों को गहराई से समझने पर ही बनाई गई है। कंपनी ने स्कूटर को बेहतर बनाने के लिए बेहद कोशिशें की है। ऐसे में जो एक शानदार स्कूटर की तलाश में हैं वे इसे खरीद सकते हैं।

 

 

spot_img