

जालंधर (Exclusive): पंजाब में इस बार बरसात ने काफ़ी क़हर मचाया है। कई गाँव डूब गए, कई गांवों में बाढ़ आ गई। नदियां उफान पर हैं लेकिन अभी भी लोगों को राहत मिलती नहीं दिख रही है।
जालंधर लुधियाना के आस पास के इलाकों में आज सुबह भी काफ़ी भारी बारिश हुई है। लेकिन अब मौसम विभाग की तरफ़ से फिर से अलर्ट जारी किया है।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले तीन घंटों में पंजाब के क़रीब आधा दर्जन ज़िलों में मध्यम बारिश होने की संभावना जतायी गई है। मिली जानकारी के अनुसार अगले तीन घंटों में अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला व तरनतारन में मध्यम से तेज़ बारिश होने की अनुमान लगाया गया है।
राज्य में सामान्य से 295% ज्यादा बारिश दर्ज की गई। लुधियाना में सर्वाधिक 103.8 एमएम बारिश हुई। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार अगले दो दिन रुक-रुक कर पंजाब में बारिश होगी।
इस बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, वहीं उमस में कमी के साथ चिपचिपाहट वाली गर्मी से राहत मिलने वाली है।