अमृतसर (Exclusive): पंजाब की गुरू नगरी अमृतसर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है, जिसमें एक गैंगस्टर के मारे जाने की जानकारी मिली है।
जानकारी के मुताबिक, जंडियाला गुरु में पुलिस बदमाशों का पीछा कर रही थी। शेखफता नहर के पास पुलिस और बदमाशों के बीच क्रॉस फायरिंग शुरू हो गई। इसी मुठभेड़ में गैंगस्टर अमृतपाल सिंह उर्फ अमरी उर्फ लैंबरी की मौत हो गई।
बता दें कि गैंगस्टर अमृतपाल पर 4 हत्याएं और कई हत्याओं के प्रयास के मामलों दर्ज हैं। पंजाब पुलिस का एक कर्मचारी भी इस मुठभेड़ में घायल हुआ है, जिसे गुरु नानक देव अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।
आरोपियों से हेरोइन और हथियार भी बरामद
सूत्रों के मुताबिक, एक पुलिस कर्मचारी की पगड़ी में भी गोली लगने से बचाव हो गया। पुलिस ने आरोपी से दो किलो हेरोइन, प्वाइंट 30 बोर का पिस्टल और 30 गोलियां बरामद की है। फिलहाल पुलिस अभी घटनास्थल पर जांच में जुटी हुई है।
एसएसपी सतिंदर सिंह ने बताया कि अमरी को मंगलवार शाम गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की जा रही थी। उक्त आरोपित को थाना जंडियाला की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपित के खिलाफ कई मामले दर्ज है।