

पंजाब: बारिश के चलते पंजाब, भाखड़ा डैम में पानी का जलस्तर बढ़ गया है और खतरे के निशान से सिर्फ 30 फीट दूर है। इसके चलते पंजाब में अलर्ट जारी कर दिया गया है। डैम का पानी कभी भी छोड़ा जा सकता है इसलिए सतलुज दरिया के साथ लगते सभी गांव को खाली करने के सख्त आदेश जारी कर दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, भाखड़ा डैम के पानी का जलस्तर 1650 फीट तक पहुंच गया है और खतरे का निशान 1680 फीट हैं। वहीं, नंगल डैम से निकलने वाली सारी नहरें भी तेज और भारी बहाव के साथ बह रही हैं। नंगल के एस.डी.एम. ने बी.डी.पी.ओ. को चिट्ठी लिखकर चेताया है कि फ्लड गेट कभी भी खोले जा सकते हैं। सतलुज किनारे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं।
बता दें सतलुज नदी पंजाब में रोपड़, लुधियाना, श्री आनंदपुर साहिब, जालंधर व अन्य जिलों में होकर गुजरती जाती है। ऐसे में बी.बी.एम.बी. ने इन सभी जिलोंं में सतलुज से 50 से 100 कि.मी दायरे में सतर्कता बरतने के लिए कहा है और सभी गांव में अलर्ट जारी कर दिया गया है।