सुल्तानपुर लोधी (EXClUSIVE): पंजाब के सुल्तानपुर लोधी जिले में कुत्तों का आंतक बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे सुनकर रूह कांप जाएगी।
दरअसल, क्षेत्र के अंतर्गत आते गांव उगरुपुर और हैदराबाद बेट में आवारा कुत्तों ने दो बच्चों को बुरी तरह काट कर घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि इनमें एक बच्ची की हालत गंभीर है, जो एक प्रवासी मजदूर की बेटी है। जिले के सिविल अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा था लेकिन हालात गंभीर होने के चलते उन्हें रैफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, 6 वर्षीय मीरा और 3 वर्षीय कार्तिकघर के बाहर खेल रहे थे कि तभी कुत्तों ने उनपर हमला कर दिया। उनमें से मीरा की हालात गंभीर बताई जा रही है। कुत्ते ने एक बच्चे का मुंह पूरी तरह से नोच लिया गया है।
जिले के सरपंच सुखचैन सिंह का कहना है कि कुत्ते आदमखोर हो रहे हैं इसलिए सरकार को आवारा कुत्तों पर ध्यान देना चाहिए। इससे पहले भी आवारा कुत्तों ने एक महिला और छोटे बच्चों को काटा था, जिससे उनकी मौत हो गई थी। कुत्तों के कारण जिले के लोगों में खौफ का माहौल है।