Wednesday, October 15, 2025
HomeLatestपंजाब में दिल दहला देने वाली घटना, एक ही...

पंजाब में दिल दहला देने वाली घटना, एक ही परिवार के 3 लोगों को उतारा मौत के घाट

तरनतारन (Exclusive): पंजाब की गुरुनगरी तरनतारन से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, जिले में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक, तरनतारन जिले के तुंग गांव में बीती रात एक ही परिवार के तीन सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी गई , जिनमें दो महिलाओं और एक पुरुष था।

बताया जा रहा है कि ये हत्याएं लूट के इरादे से की गईं। तीनों लाशें अलग-अलग कमरे से बरामद की गई और तीनों के मुंह पर टेप लगी हुई थी। हत्या के बाद से ही एक प्रवासी मजदूर फरार है, जो घर पर ही काम करता था।

सूचना मिलते ही डी.एस.पी. भट्टी जसपाल सिंह ढिल्लो हरिके थाने की पुलिस सहित घटनास्थल पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू की। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच कर रही है और आस-पास के लोगों से पूछताछ में जुटी है।

spot_img