मानसून की बारिश जहां गर्मी से राहत देती है वहीं, इस मौसम में बीमारियोंं का खतरा भी काफी बढ़ जाता है। फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन मानसून में होने वाले त्वचा रोगों के सबसे आम मामले हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप मानसून के मौसम में इस समस्या से कैसे छुटकारा पा सकते हैं…
फंगल संक्रमण को कैसे रोकें?
-एक्सपर्ट के मुताबिक, कवक नमी पर पनपता है इसलिए इस दौरान सूती और लिनन के कपड़ों से बने ढीले कपड़े पहनने चाहिए। साथ ही इस दौरान गीले कपड़े पहनने से बचे। अक्सर लोग बारिश में गीले हुए कपड़ों को नहीं बदलते जो हानिकारक हो सकता है।.
– दाने या फंगल संक्रमण होने पर तुरंत जांच करवाएं, ताकि इसका समय पर इलाज हो सके।
-बिना प्रिस्क्रिप्शन के मिलने वाली स्टेरॉयड क्रीम न लगाएं क्योंकि ज्यादातर दाद स्टेरॉयड क्रीम फंगल संक्रमण को बदतर बना देती हैं।
-जब भी बाल धोएं तो उसे तुरंत न बांधें। इन्हें हवा में सूखने दें और फिर बांध दें। साथ ही संक्रमण होने पर बालों में तेल या बॉडी ऑयल न लगाएं।
– अपने तौलिये, टोपी, चादरें और तकिए को बार-बार धोएं। बारिश वाले कपड़ों को भी डेटॉल में धोएं।
-जब आप सैलून या नाई की दुकान पर जाएं, तो उनसे अपने औजारों को साफ करने के लिए कहें। आपको सिर की त्वचा पर फॉलिकुलिटिस हो सकता है।