पंजाब: बरसाती मौसम में मच्छरों का कोहराम देखने को मिल रहा है। वहीं, पंजाब में मच्छरों के कारण होने वाले डेंगू का खतरा मंडरा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने पंजाब में डेंगू फैलने की चेतावनी जारी की है। करतारपुर में रहने वाले एक व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि की गई है और इसी के साथ प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 40 से 45 घरों में लारवा की जांच भी की। साथ ही अधिकारियों ने घरों के आस-पास जमा पानी को निकालने की अपील की, तांकि डेंगू से बचा जा सके। गौरतलब है कि हाल के वर्षों में, पंजाब में डेंगू का भारी प्रकोप देखा गया है। राज्य में 2021 में सबसे अधिक 23,389 मामले और 55 मौतें दर्ज की गईं, जबकि 2022 में, 11,030 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई, जिनमें से 41 की मौत हो गई।
ऐसे रखें बचाव
-घरों के आस-पास जैसे कूलर, छत आदि में बरसात का पानी जमा ना होने दें।
-घर की खिड़कियां-दरवाजें अच्छे से बंद करके रखें।
-सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।